LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

शिवरात्रि पर तिसरी थाना से निकला भव्य शिव बारात, नीलकंठ बने दुल्हा, तो श्रद्धालु बने बाराती

गिरिडीहः
शिवरात्रि की संध्या पर शनिवार को तिसरी थाना शिव मंदिर से नीलकंठ महादेव का भव्य बारात निकाला गया। थाना से निकले शिव बारात में इस दौरान आर्कषक झांकी निकली, तो झांकियो के साथ तिसरी के स्थानीय लोग बाराती के रुप में शामिल हुए। थाना से निकले शिव बारात में भजनों की रसवर्षा भी खूब हो रही थी, तो बाराती भी इस दौरान जमकर झूमते दिखे। महिलाओं से लेकर युवक-युवतियां शिव बारात में शामिल हुए। और जमकर आतिशबाजी करते हुए पूरे तिसरी का भ्रमण किया। तिसरी भ्रमण के बाद शिव बारात तिसरी के मुखिया किशोरी साव के घर पहुंचा, जहां बारातियों का स्वागत भी जमकर हुआ। इसके बाद थाना में भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में शिवभक्तों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। शिवरात्रि को लेकर ही तिसरी थाना की सजावट भी आर्कषक तरीके से किया गया था। इधर शिव बारात में पूजा समिति के छोटू अग्रवाल, गिरिश साह, प्रवीण सिंह, सुनील यादव, प्रेम कुमार समेत कई सदस्य शामिल हुए। जबकि देर रात शुरु हुए शिवशक्ति के विवाह के दौरान तिसरी के कृष्णा पंडित, रंजीत कुमार राम, नंदकिशोर प्रजापति, भादो राय, सुदामा विश्वकर्मा और ब्रहदेव राम समेत कई शामिल हुए थे। तिसरी थाना से निकले शिव बारात को लेकर कमोवेश, पूरा माहौल ही शिवमय दिखा। और हर कोई शिवशक्ति के मिलन का साक्षी भी बनता नजर आया।

Please follow and like us:
Hide Buttons