LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मुहर्रम की सातवीं तारीख को कर्बला मैदान में हुई जाकर चादर, कराया फातिहा

  • विभिन्न अखाड़ा कमिटीयों ने इमामबाड़े के पास खड़े किए निशान

गिरिडीह। बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम की 7वीं तारीख को इमामे हुसैन के नाम से आसपास के कर्बला मैदान में जाकर चादर पोशी की और फातिहा कराया। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा जगह-जगह पर इस्लामी निशान खड़े किए गए। इसी क्रम में बरवाडी कर्बला मैदान और सिकदारडीह कर्बला मैदान में अकिदतमंदों ने जाकर चादरपोसी करने के साथ ही सिरनी बना कर फातिहा कराया। इस दौरान इंतेजामिया कमेटी द्वारा जरूरत के मुताबिक पानी लकड़ी पंडाल का इंतजाम किया गया। ताकी यहां पर आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।

वहीं शाम को शहर के भंडारीडीह, बरवाडीह, स्टेशन रोड, मुस्लिम बाजार, पचंबा, विशनपुर, बोड़ो, कोलडीहा सहित विभिन्न मुस्लिम मोहल्ले में ईमाम बाड़ा के पास इस्लामिक निशान खड़ा किया गया और सिरनी मलीदा का फातिहा कराया गया। इस दौरान स्थानीय अखाड़ा कमिटी के युवाओं के द्वारा पूरे उत्साह के साथ या हुसैन और या अली के नारे लगाए गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons