गिरिडीह के बगोदर मंे हुए हिंसक झड़प के दुसरे दिन 56 उपद्रवी हिरासत में, 15 महिलाएं शामिल, कई वाहन भी जब्त
गिरिडीहः
पुर्नमतगणना की मांग को लेकर गुरुवार की देर रात बगोदर पुलिस और भाजपा नेता के समर्थकों के बीच हुए हिंसक झड़प और हवाई फायरिंग के दुसरे दिन शुक्रवार को 57 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तो समर्थकों के कई वाहन भी जब्त किए गए, जिसमें कई चार पहिया वाहन भी शामिल है। गिरफ्तार उपद्रवियों में 15 महिलाएं शामिल है। उपद्रवियों के खिलाफ बगोदर बीडिओ मनोज कुमार गुप्ता के दिए आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें उपद्रवियों पर आरोप लगाते हुए बीडिओ ने कहा कि गुरुवार की दोपहर ही बगोदर के जीटी रोड जाम कर रहे भाजपा नेता और जिप सदस्य प्रत्याशी शत्रुध्न मंडल के समर्थकों को समझाया गया था कि अकारण रोड जाम करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई है तो समर्थक कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते है। लेकिन समर्थकों को समझाने का सारा प्रयास असफल रहा, और करीब दो सौ से अधिक समर्थकों ने करीब आठ घंटे तक बगोदर के जीटी रोड को जाम रखा। जब अधिकारी समझाने गए, और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया। तो उपद्रवियों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए देर शाम और उग्र हो गए, और पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए ही पुलिस जवानों ने लाठी चार्ज किया, हालात बेकाबू होते देख पुलिस को मजबूरन गोली फायरिंग करना पड़ा। क्योंकि जेल में बंद भाजपा नेता शत्रुध्न मंडल के समर्थकों ने उनके चुनाव हारने पर पुर्नमतगणना की मांग किया। इतना ही नही समर्थकों ने इस दौरान बगोदर में पूरी तरह से विधी-व्यवस्था खराब कर दिया।