LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मजदूर हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने आरोपी राजा बाबू के दूकान पर चलाया जेसीबी

  • लूट और मारपीट के कई मामले के संलिप्त था अपराधी मोबिन

गिरिडीह। परातडीह में हुए डेकोरेशन मजदूर मो. रफी हत्या मामले में संलिप्त मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू के दुकान को गिरिडीह पुलिस जेसीबी लगाकर पूरी तरह से जमीदोंज कर दिया। कारवाई का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अनिल सिंह कर रहे थे। करवाई के दौरान मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी जवानों के साथ तैनात थी। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गुरुवार को मुफ्फसिल पुलिस इस शातिर अपराधी मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू के परातडीह गांव के दुकान पहुंची। जहां एक साथ दो जेसीबी लगाकर उसके दुकान को पूरी जमीदांेज कर दिया। पुलिस के इस कारवाई को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे थे।

इधर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू एक शातिर अपराधी है और इस पूरे इलाके में अपना भय पैदा किए हुए था। क्योंकि बुधवार को इसी राजा बाबू ने अपने कुछ साथियों के साथ एक डेकोरेशन मजदूर को रंगदारी नही मिलने के कारण पीटा था। जिससे डेकोरेशन मजदूर की मौत हो गई। इससे पहले भी इस अपराधी मोबिन अंसारी के खिलाफ लूट के कई केस दर्ज है।

बताया गया कि इलाके के शांतप्रिय लोगांे से अक्सर रंगदारी की मांग करता रहता था। यहीं नहीं बल्कि उसने परातडीह गांव में सीसीएल की जमीन पर इस अपराधी ने अवैध तरीके से दुकान का निर्माण कर रखा था। लिहाजा, इसके खिलाफ सीसीएल के अधिकारियो ने कारवाई के लिए कई बार पुलिस को लिखित आवेदन दिया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons