स्वर्ण जयंती के बहाने शनिवार को एक बार फिर झामुमो करेगी शक्ति प्रदर्शन
- सीएम सहित दो मंत्री होंगे स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल
- तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सदर विधायक व उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी
गिरिडीह। झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह में पार्टी के 50वें स्थापना दिवस को स्वर्ण जयंती के बहाने एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसके लिए पार्टी के विघायक सहित सभी नेता व कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक रखा है। क्योंकि इससे पहले खतियान जोहार यात्रा में शामिल होने गिरिडीह आए सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के बहाने जेएमएम के जिला समिति ने शक्ति प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ा था और इसमें पार्टी के नेता पूरी तरह से सफल भी रहें थे। लेकिन रामगढ़ उपचुनाव में जीस प्रकार से एनडीए प्रत्याशी की जती हुई है उससे झामुमो के लिए यह ओर भी महत्वपूर्ण होना स्वाभाविक है।
झामुमो स्थापना के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के बहाने कुछ ही दिनों के अंतराल में मुख्यमंत्री का गिरिडीह में शनिवार को आगमण होगा। कार्यक्रम में सिर्फ सीएम ही नही, बल्कि सूबे के दो मंत्री जगरनाथ महतो और हफीजुल हसन भी शामिल होने के लिए आ रहे है। ऐसे मेंएक बार फिर गिरिडीह में झामुमो शक्ति प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ सदर विधायक सोनू और जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता झंडा मैदान पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभावना जताई जा रही है कि स्वर्ण जयंती के मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक झंडा मैदान में जुटेंगे। ऐसे में पार्टी के दौरान झंडा मैदान सहित शहर को पार्टी के झंडे से पाट दिया गया है। वहीं सीएम से लेकर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन समेत कई बड़े नेताओं के होर्डिंग्स झंडा मैदान से लेकर पूरे शहर भर में लगाया गया है। गिरिडीह रांची रोड के डुमरी मोड के मोहलीचुवा, धनबाद रोड और देवघर रोड में पार्टी के कई नेताओं के नाम पर तोरण द्वार बनाए गए है।