LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ईद उल अजहा को लेकर गिरिडीह में रहा उत्साह

  • नमाजियों ने नमाज अता कर अमन चैन की मांगी दुआ
  • गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद उल अजहा की बधाई
  • प्रतिबंधित पशु के कुर्बानी को लेकर जिला प्रशासन रही चौकस

गिरिडीह। ईद उल अजहा बकरीद की रौनक रविवार को गिरिडीह में भी देखने को मिली। रविवार को से ही जिले के ईदगाहो में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अता किया। शहर से लेकर गांव में बकरीद की नमाज लोगांे ने अता की और एक दूसरे को बधाई दी। बकरीद को लेकर नमाजियों की भीड़ मौके पर ईदगाहों में जुटी, तो युवाओं और बच्चो का उत्साह भी दिखा। इस दौरान ईदगाहों में लोगों ने नमाज अता कर अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं नमाज अता करने के बाद नमाजी ईदगाहों से निकले और एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दिया। कमोबेश, जिले के हर ईदगाह में ये नजारा देखने को मिला। नमाज अता करने के बाद लोगों बकरे की कुर्बानी भी दी।
हालांकि इस जिला प्रशासन इस बात लेकर भी सक्रिय रहा की कही प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो।

बकरीद को देखते हुए ही जिला प्रशासन भी सक्रिय रही। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेनू खुद पूरे हालात पर नजर रखे हुए थे। वहीं चारो अनुमंडल इलाके पर सुबह से अधिकारी नजर रखे हुए थे। एसडीएम विशाल दीप खलको के साथ डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी अर्धसैनिक बलों के साथ इलाके के हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। जबकि डुमरी, धनवार, बगोदर इलाके में भी अधिकारियांे की टीम सक्रिय थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons