LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भादो अमावस्या के मौके पर मां काली की अराधना में जूटे भक्त

  • श्मशान काली सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में हुई मां काली की पूजा

गिरिडीह। भादों अमावस्या के मौके पर गिरिडीह के विभिन्न काली मंदिर में श्रद्धा भाव से मां काली की पूजा अर्चना की गई। खासकर मारवाड़ी श्मशान घाट स्थित श्मशान काली मंदिर में भक्तों के द्वारा भव्य रूप से पूजा अर्चना की गई। सोमवार की रात को रात्रि अमावस्या होने के वजह से देर रात तक पूजा अर्चना व हवन का दौर चलता रहा। पूजा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे।

इस क्रम में श्मशान काली मंदिर मेें रिंकेश कुमार, करणराज सिंह, नागेन्द्र कुमार, शिवपूजन कुमार, अनिल कुमार, रंजित सिन्हा, चंदन वर्मा, मोनू सिन्हा, सुशील तिवारी, मनोज कुमार पिन्टू, बिट्टु चौरसिया सहित अन्य भक्तों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान हवन को पूर्णाहुति देने के पश्चात खीर व खिचड़ी का भोग लगाया गया। पूजा के बाद भोग का प्रसाद ग्रहण करने के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे।

इधर शहर के स्टेशन रोड स्थित सुरो सुंदरी त्रिवेणी मंदिर में डॉ तारकनाथ देव, डॉ आलोक रंजन रॉय, दुलाल चौधरी सहित अन्य भक्त पूजा में शामिल हुए। गार्डेना गली स्थित काली मंदिर में सोनू चौरसियां सहित अन्य भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं शहर बरमसिया स्थित छोटी काली मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा भाव से मां काली की पूजा अर्चना की गई और भोग लगाया गया।

श्मशान काली मंदिर के मुख्य पुजारी बमबम उपाध्याय ने बताया कि भादों अमावस्या का विशेष महत्व होता है। अमावस्या की रात्रि में मां काली जागृत रूप में श्मशान में वास करती है। बताया कि भादों अमावस्या के दिन मां काली की अराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons