माले नेता के पहल पर कमलजोर में बंद पड़े मोटर पम्प को किया गया चालू
- करीब आधा दर्जन गांवों में शुरू हुई जलापूर्ति
गिरिडीह। मुफ्फसिल क्षेत्र के कमलजोर चानक में विगत कई दिनों से बंद पड़ा मोटर गुरुवार से चालू हो गया है। माले नेता राजेश सिन्हा के प्रयास से यह संभव हो पाया है। मोटर पंप के चालू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि कमलजोर चानक से सप्लाई होने वाले पानी से कई गांवों में पेयजलापूर्ति होती है। कहा कि विगत 20 दिनों से मोटर खराब होने के कारण पेयजलापूर्ति बाधित थी। जिसे देखते हुए उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी नहीं मिलने की शिकायत सीसीएल प्रोजेक्ट ऑफिसर से की थी। अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह में पेयजलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया गया था। उसी वादे के तहत आज से पेयजलापूर्ति शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि एक्टू के टीम के साथ पूरे कोलयरी क्षेत्र में जारी लूट को और उसमे शामिल लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा।
मौके पर मो. कलाम, मो. ताज, मो. मजहर, हुसैन, इसराइल, तालिब, संजर, सरफराज, शहीद, कमरुद्दीन, हासिम, ताजुद्दीन, सोनू, तौकीर, मंजर, अफजल आदि मौजूद थे।