LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बढ़ते बाईक चोरी की घटना पर गिरिडीह पुलिस को जामताड़ा के सद्दाम अंसारी गिरोह पर शक, सरगना छोड़ चार आरोपी निकले है जेल से बाहर

गिरिडीहः
गिरिडीह में बाईक चोरी की घटना एक बार फिर बढी है। शहर से लेकर जिले के कई थाना इलाकों में दो पहिया वाहन मालिकों में हमेशा चोरी का भय साफ तौर पर नजर आता है। मतलब कि कब और कहां से किसकी बाईक चोरी हो जाएं। कहा नहीं जा सकता। पिछले एक साल में बाईक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। लेकिन जिले के किसी थाना की पुलिस बाईक चोर गिरोह तक पहुंच नहीं पा रही। इसी माह दुर्गा पूजा के षष्टी की शाम शहर के बरगंडा से ही कचहरी रोड निवासी संजीव साहा के बाईक को अपराधियों ने टपा लिया। फिलहाय षष्ठी पूजा के शाम को हुए बाईक चोरी के मामले को सिर्फ एक बानगी कहा जा सकता है। लेकिन बाईक चोरी के कई मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। लिहाजा, आएं दिन हो रहे बाईक चोरी की घटनाआंे में नगर समेत जिले के कई थानों की पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। क्योंकि तमाम प्रयासों के बाद भी इस घटना को पुलिस रोक नहीं पा रही है।
बहरहाल, यह तो बात हुआ जिले में बढ़ते बाईक चोरी की घटनाआंे को लेकर। तो दुसरी तरफ पुलिस सूत्रों की मानें तो नगर थाना समेत जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस का शक जामताड़ा के सद्दाम अंसारी गिरोह पर है। सद्दाम अंसारी गिरोह के सारे अपराधी जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम अंसारी, शाहजहां अंसारी, शाहबान अंसारी, हबीब भट्ट और नसरुल्लाह शामिल है। गिरिडीह पुलिस के इस शक की सबसे बड़ी वजह है क्योंकि गिरोह के सरगना सद्दाम अंसारी छोड़कर और अपराधियों को जमानत मिलने के बाद गिरिडीह जेल से बाहर हो चुके है।


पुलिस सूत्रों की मानें तो कोरोना काल में पिछले साल 2020 में बढ़ते दबाव के बाद गिरोह के सरगना सद्दाम अंसारी को गिरिडीह से मधुपूर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। मधुपूर जेल में सद्दाम अंसारी अब भी बंद है। वहीं गिरिडीह जेल में बंद गिरोह के चार अपराधी 2019 में गिरिडीह कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हो चुके है। बताते चले कि बाईक चोरी के आरोप में ही नगर थाना पुलिस थाना कांड संख्या 40/18 में सद्दाम अंसारी, शाहजंहा अंसारी, शाहबान अंसारी, हबीब भट्ट और नसरुल्लाल को नारायणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस वक्त पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने इन अपराधियों को दबोचने के साथ इनके निशानदेही पर करीब डेढ़ दर्जन बाईक को भी बरामद किया था। जबकि इनके खिलाफ नगर थाना में ही 163/18, 170/18 और 194/18 कांड संख्या दर्ज है। जो सारे बाईक चोरी से ही जुड़े हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons