मुहर्रम के मौके पर निकला पहले पहर का अखाड़ा और ताजिया जुलूस
- युवा खिलाड़ियों ने देशभक्ति से जुड़े खेलो का किया नुमाइश, पुलिस प्रशासन दिखी अलर्ट मोड में
गिरिडीह। हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम के मौके पर शनिवार को पहले पहर का अखाड़ा जिले भर में उत्साह के साथ निकला गया। शहर से लेकर गांव तक डंके की आवाज अहले सुबह से गूंजनी शुरू हो गई थी। अहले सुबह ही इस दौरान कई स्थानों में ऊंचे ऊंचे ताजिया भी निकाले गए। तो उनके साथ युवा खिलाड़ियों की भीड़ धार्मिक नारे लगाते हुए चल रहे थे। युवा खिलाड़ियों की भीड़ शहर और ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर अपने खेल का नुमाइश करते दिखे।
इस दौरान शहर के मौलाना आजाद चौक, बरवाडीह, भंडारीडीह, मोहनपुर, विशनपुर, पचंबा, तेलोडीह सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न आखाड़ा कमिटियों द्वारा खेलों का उम्दा प्रदर्शन किया गया। हालांकि पाबंदियों के बीच भी कई स्थानों पर आग के लुक के खेलांे का प्रदर्शन होता रहा। वहीं युवा खिलाड़ियों के द्वारा देशभक्ति से जुड़े कई रोमांचक खेलो का भी प्रदर्शन किया। इस क्रम में लाठी के खेलो के साथ पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों के साथ खिलाड़ियों ने अपने कला का प्रदर्शन करते दिखे। पिरामिड बनाकार ही एक दूसरे के उपर चढ़ कर हाथो में खूब तिरंगा भी लहराया, और देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया।
इधर मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय दिखी। सुरक्षा को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। जिले भर में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ जवान तैनात थे। ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। वीडीओग्राफी भी हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर किया जा रहा था। एसडीएम के साथ थाना प्रभारी भी पुलिस जवानों के साथ डटे हुए थे।