वेतन भुगतान की मांग को लेकर अमरण अनशन करेंगे शिक्षकेत्तर
लंगटा बाबा महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मियों को वर्ष 2014 से नहीं हुआ भुगतान
गिरिडीह। जिले के मिर्जागंज में संचालित लंगटा बाबा महाविद्यालय में वर्ष 2007 में नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों को वर्ष 2014 से वेतन का भुगतान नही किया गया है। वेतन नही मिलने से नाराज कॉलेजकर्मी आमरण अनशन में बैठने का मन बना चुके हैं। कर्मी नीलेश कुमार मिश्रा, शिवशंकर प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, रूपनारायण साव, कुमार कृष्ण, रामनारायण राणा, ईश्वर रजक, शेलेन्द्र कुमार पांडेय, अजय कुमार राय आदि ने इस सम्बंध में बुधवार को उपायुक्त एवं शासी निकाय के अध्यक्ष को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि उन लोगों को वर्ष 2007 में शासी निकाय द्वारा सृजित पद पर शिक्षेतकर कर्मियों की नियुक्ति की गयी। एक षडयंत्र के तहत शिक्षेतकर कर्मियों को वर्ष 2014 से वेतन से वंचित रखा रखा जा रहा है। बार बार इसकी सूचना अध्यक्ष, सचिव को लिखित रूप से दिया गया है। आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गयी है। सभी कर्मी को आर्थिक और मानसिक रूप से कष्ट पहुंचाया जा रहा है। आवेदन में उक्त लोगों ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अगर न्याय पूर्वक कार्रवाई नही की गयी तो सभी कर्मी अपने-अपने परिवार के साथ आगामी 3 नवंबर से कॉलेज परिसर में आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।