शिक्षक दिवस पर प्रेरणा शाखा ने दो शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के द्वारा भी शिक्षक दिवस के मौके पर शहर के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा ने शिक्षिका नूतन शर्मा व रोहित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों ही शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करते हुए गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे है। साथ ही बच्चों को जरूयरत पढ़ने पर कॉपी पेन पेंसिल वगैरह देकर उन्हें सहयोग करते है। कहा कि दोनों शिक्षकों को सम्मान देकर प्रेरणा शाखा गौरववित महसूस कर रही है।
Please follow and like us: