LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ के जलीय सूर्य मंदिर में फोटो खींचने को लेकर वर और वधु पक्ष आपस में भिड़े

  • दोनों पक्ष की ओर से जमकर चली लाठी और हुआ पथराव
  • लड़की का फोटो खिंचने को लेकर शुरू हुआ विवाद

गिरिडीह। गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके के मिर्जागंज के जलीय सूर्य मंदिर में शुक्रवार को शादी समारोह के दौरान वर और वधु पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान पक्ष की ओर से जमकर लाठी डंडे और पथराव हुआ। इतना ही नही महिलाए और लड़कियां भी इस दौरान कम नहीं दिखी, और वहां मौजूद लड़को से भिड़ गई। इतने में ही एक युवक डंडा निकाल कर लोगों को पीटने का प्रयास करता है, लेकिन भीड़ में से ही कुछ लोग उसका डंडा छीन लेते है। आपस में दोनो पक्ष आपस में खूब उलझते है। और जमकर मारपीट भी होता है। जबकि वहा काफी संख्या में लोगो मौजूद थे। लेकिन बीच बचाव करने कोई नही आता। सभी खड़े हो कर तमासा ही देखते रहे।

जलीय सूर्य मंदिर में हुई घटना में वर और कन्या पक्ष वाले कहा के थे, ये तो स्पष्ट नही हो पाया है, लेकिन दोनों पक्ष जमुआ के आसपास के ही बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार वर-वधु पक्ष में हुए मारपीट का कारण फोटो लेना बताया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि एक युवक संभवतः लड़के के किसी रिश्तेदार की लड़की का फोटो अपने मोबाइल में खींच रहा था। इसी बात को लेकर दोनो पक्ष में विवाद शुरू हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons