LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सोमवार की सुबह मिला तालाब में डुबे सुनील हांसदा का शव

  • रविवार को हटिया से लौटने के दौरान हुआ था हादसा

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सीएमआई तालाब से सोमवार को पुलिस के सहयोग से ग्रामीणांे ने पंचरुखी के निवासी अनिल हंसदा का शव बाहर निकाला। 40 वर्षीय सुनील हांसदा रविवार को बाजार से लौटने के दौरान तालाब में डूब गए थे। लाश को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाना ले गए।

बताया जाता है की बीते शाम को करीब 6 बजे हटिया बाजार से एक व्यक्ति गुजर रहा था। तभी वह देखा कि एक व्यक्ति तालाब में डूब रहा है और एक चप्पल भी पानी के किनारे था। हल्ला गुल्ला किया तब तक वह व्यक्ति तालाब के गहरे पानी में डुब चुका था। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नही चला। सोमवार को अहले सुबह 8 बजे देखा लाश तालाब के उपर तैर रहा है तभी वहां के ग्रामीण तुरंत उस लाश को निकाला। तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

इधर मृतक की पत्नी अनिता सोरेन ने कहा की रविवार दोपहर को अपने घर पचरुखी से तिसरी हटिया बाजार करने गया था। जब रात 7 बजे तक नही आया तब हम तिसरी आकर खोजबीन किए लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons