शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर गिरिडीह पुलिस ने भी किया विशेष आनलाईन क्राइम मीटिंग, अधिकारियों को कई निर्देश
पचंबा थाना में ही एएसपी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ किया बैठक
गिरिडीहः
गुरुवार को गिरिडीह पुलिस ने विशेष क्राइम बैठक किया। आॅनलाईन बैठक में एसपी अमित रेणु ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया। और खास तौर पर आर्थिक अपराध रोकने के साथ अपराध रोकने का सख्ती से निर्देश दिया। लेकिन शुक्रवार को जुम्मा के नमाज को लेकर खास चर्चा होने की बात इसी क्राइम मीटिंग के बीच भी निकल कर सामने आई। वैसे तो जुम्मे की नमाज के बाद जिले में कोई अप्रिय घटना रांची के तर्ज पर नहीं हो, इसके लिए गुरुवार को सारा दिन पुलिस अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर चलता रहा। हालात ऐसे रहे कि शुक्रवार को लेकर गिरिडीह पुलिस कितनी अलर्ट है और अप्रिय घटनाओं में उपद्रवियों से निपटने की क्या तैयारी है, इसकी जानकारी जब एसपी समेत कई और अधिकारियों से लेने का प्रयास किया गया। लेकिन एसपी अमित रेणु और एएसपी मुख्यालय हारिश बिन जमां समेत किसी अधिकारी से कोई संपर्क नहीं हो पाया। लेकिन पुलिस की नजर गुरुवार से ही सक्रिय हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई। तो पचंबा थाना में ही गुरुवार को एएसपी हारिश बिन जमां ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक किया, और जुम्मे की नमाज के बाद इलाके में शांति बनाएं रखने की अपील किया। क्योंकि भाजपा के संस्पैडेड नेताओं द्वारा पैंगबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के बाद पिछले शुक्रवार को रांची और तीन दिन पहले गिरिडीह के पचंबा और आजाद नगर में अलग-अलग मुद्दों पर दो समुदाय के बीच हुए पथराव की घटना ने अमन पंसद लोगों को काफी हद तक भयभीत कर दिया है। इतना ही नही पचंबा में दो समुदाय के बीच दो हुए पथराव के दुसरे दिन एक समुदाय द्वारा पचंबा के हटिया रोड में एक समुदाय के कई लोगों द्वारा अपने मकानों की ब्रिकी का बोर्ड लगाने को लेकर भी प्रशासन और पुलिस सकते में है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर अब गिरिडीह प्रशासन कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। वैसे शुक्रवार को लेकर खुफिया एजेंसियों ने कोई रिपोर्ट भी गिरिडीह पुलिस को दिया गया है या नहीं। इसका खुलासा गिरिडीह पुलिस फिलहाल नहीं कर रही है।