LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शुक्रवार को श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में होगा श्री राणी सती दादीजी का 11वां मंगल पाठ

  • महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी में जूटे है दादी जी के भक्त
  • नागपुर के प्रसिद्ध पाठ वाचक उज्ज्वल खाकोलिया करायेंगे मंगल पाठ

गिरिडीह। शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में गुरुवार को दादी परिवार के द्वारा श्री राणी सती दादीजी का 11वां मंगल पाठ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें नागपुर के प्रसिद्ध पाठ वाचक उज्ज्वल खाकोलिया द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा। साथ ही पाठ वाचक द्वारा राणी सती दादीजी की सम्पूर्ण जीवनी का मंचन नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की जायेगी। उक्त जानकारी गुरुवार को दादी परिवार के सदस्यों ने बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि मंगल पाठ में 351 महिलाएं शामिल होगी। वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नृत्य नाटिका, चुनरी उत्सव, दादी का श्रृंगार एवं लॉटरी द्वारा दादी का खजाना 25 भक्तों को दिया जायेगा। बताया कि भक्तों द्वारा दादी को छप्पन भोग, बुंदिया, खीर पेड़ा एवं फल की सवामणी का भोग अर्पण किया जायेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप बगेड़िया, पियूष मुसद्दी, अनिल अग्रवाल, विशाल पिलानिया, सूरज टिबरेवाल, राहुल बसईवाला, आकाश दधीच, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, रवि डालमिया, अतुल शर्मा, परवाल छापरिया, सचिन केडिया, ऋषभ छापरिया, रितेश मोदी, किशोर अग्रवाल, सोनू जालान, अलोक जैन, चिराग जैन, अजय बगेड़िया, ऋषभ बगेड़िया सहित अन्य सदस्य जूटे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons