LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जीवन बीमा कर्मचारियों ने किया द्वार प्रदर्शन, काफी संख्या में शामिल हुए कर्मी

  • केन्द्र सरकार के नीजिकरण नीति का किया विरोध

कोडरमा। बीमा कर्मचारी संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष महावीर यादव की अध्यक्षता में भोजनावकाश के समय द्वार प्रदर्शन किया गया। द्वारप्रदर्शन आज पूरे भारतवर्ष में साधारण बीमा कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा आहूत हड़ताल के तहत लोकसभा में पारित साधारण बीमा व्यवसाय संशोधन बिल 2021 के विरोध किया गया।


सभा को संबोधित करते हुऐ संघ के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि इस बिल के द्वारा सरकार साधारण बीमा व्यवसाय राष्ट्रीयकरण अधिनियम 1972 की धारा 10बी को समाप्त कर, जिसमे ये प्रावधान है कि सरकार की इन सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से कम नही होगी, निजीकरण का मार्ग प्रशस्त कर रही है। सरकार की नजर इन साधारण बीमा कंपनियों के 2 लाख करोड़ की परिसंपत्तियों एवं 178000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट पर है।


आज ये सरकारी कंपनियाँ 12 रुपये सालाना प्रीमियम पर देश की आम जनता को 2 लाख का बीमा कवर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत करवा रही है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना में 90 प्रतिशत योगदान इन सरकारी कंपनियों का है। जबकि निजी कंपनियों का योगदान नगण्य है। वर्ष 2020-2021 में दावा भुगतान में आनाकानी करने के लिये सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को पेनाल्टी लगायी गयी है। सरकार के इस कदम से स्पष्ट है कि निजीकरण की पैरोकार इस सरकार को आम जनता की सामाजिक सुरक्षा की कोई चिंता नही है।


मौके पर रामकुमार, श्रीकांत उज्जवल, संजय सिंह, सुधीर कुमार, रवि कुमार, हरेंद्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद, कुमार अशोक, टिंकू कुमार, अजय सिंह, स्वेता, स्नेहा, खुशबू, श्रेया, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, पंकज कुमार, रवि, रोहित, अनिल रजक, कृष्ण आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons