LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जीटी रोड जाम कर रहे भाजपा नेता के समर्थको पर बगोदर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

  • जमकर भंाजी लठिया, समर्थको ने भी किया पथराव
  • उग्र प्रदर्शकारियों को हटाने के लिए की हवाई फायरिंग

गिरिडीह। पूर्णमतगणना की मांग को लेकर रोड जाम कर रहे बीजेपी नेता शत्रुधन मंडल के समर्थको और बगोदर पुलिस के बीच गुरुवार की देर रात आखिरकार झड़ हो गई। रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता के समर्थकों को हटाने के लिए जहां एक पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। वहीं सर्मथकों ने भी पुलिस के उपर पथराव कर दिया। पथराव और लाठी चार्ज के बीच बिगड़े हालात संभालने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करना पड़ा। चुनाव हारने के बाद भाजपा नेता के समर्थकों ने गुरुवार की देर जिस प्रकार का हिंसक झड़प को अंजाम दिया। उसके कारण सारी रात बगोदर पुलिस को परेशानी उठानी पड़ी।

इस दौरान प्रदर्षन कर रहे समर्थको को खदेड़ने के लिए बगोदर पुलिस को आशु गैस भी छोड़ना पड़ा। देर रात हुए इस घटना को लेकर माहोल अब भी तनावपूर्ण ही है। करीब आधे घंटे तक बगोदर के जीटी रोड में हालत ऐसा ही रहा और चारो तरफ अफरा तफरी मची रही। पुलिस ने इस दौरान भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रत्याशी शत्रुधन मंडल के समर्थको की जमकर पिटाई की। इसके बाद समर्थको ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान जिन समर्थको को लाठी से चोट आई वे वहां से भागना ही उचित समझे, लेकिन इसके बाद भी कुछ समर्थक दुबारा जीटी रोड पहुंचे ही रोड पर ही बैठ गए। जिससे एक बार फिर माहोल तनावपूर्ण बना हुआ है।

बताते चलें की चुनाव हारने के बाद भाजपा नेता शत्रुघ्न मंडल के समर्थको ने गुरुवार दोपहर से जीटी रोड जाम कर दिया था। जिससे हाइवे पर करीब पांच से छः किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम देर शाम तक जारी रहा। लेकिन अंधेरा बढ़ते ही समर्थको को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद समर्थक भड़क गये और उन्होंने भी पुलिस पर पथराव कर दिया।

Please follow and like us:
Hide Buttons