LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रेरणा शाखा की ओर से ब्राह्मण परिवार की कन्या को विदाई के मौके पर दिया गया उपहार

  • कपड़ों व साज सज्जा के सामानों के अलावे दिया गया चंादी का सिक्का व अन्य

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा द्वारा एक ब्राह्मण परिवार की कन्या की विदाई के मौके उपहार दिये गये। इस मौके पर शाखा की सदस्यांे ने अपनी ओर से पांच साड़ी, बेडशीट, दोहर, अटैची, चांदी का सिक्का, चांदी की पोली, मेकअप का सामान, शर्ट पैंट का कपड़ा, शर्ट, कुर्ती सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया। साथ ही शाखा सदस्य खुशबू केडिया की तरफ से 2100 नकद धनराशि भी दी गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा अध्यक्षा अर्चना केडिया कर रही थी। वहीं मौके पर शाखा की सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, सदस्य खुशबू केडिया और आर्य भरतीया मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons