पोषण सखियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फूंका पुतला
- कहा सरकार पोषण सखी की नियुक्ति को वापस लें, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
गिरिडीह। गावां थाना मोड़ के पास मंगलवार को पोषण सखियों ने हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर रद्द किए गए नियुक्ति को वापस लेने की मांग की है। बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा आगामी एक अप्रैल से पोषण सखियों की सेवा समाप्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसको लेकर पूरे राज्यभर में पोषण सखी राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होकर पुतला दहन कर आंदोलन कर रही है।
पोषण सखियों ने मांग की है कि रद्द किए गए नियुक्तियों को वापस लेते हुए उन्हें पुनः काम पर लौटने का आदेश दिया जाए। पोषण सखी रिंकी श्रीवास्तव ने झारखंड सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुतला दहन से पूर्व अंबेडकर भवन में पोषण सखियों की एक बैठक भी हुई। बैठक में पुनः सेवा बहाल करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर रिंकी श्रीवास्तव, गुड़िया चौधरी, रीना, सरिता, सोनी, जयंती चौधरी, बिंदु, सोभा कुमारी, सरोज देवी, वीना राय गुप्ता समेत कई पोषण सखी मौजूद थी।