नहीं रहे गिरिडीह के तेज फुटबाॅलर परवेज कैसर, खिलाड़ियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी किया स्वः कैसर को दी
गिरिडीह में फुटबाॅल को खास पहचान दिलाने में स्वः कैसर ने निभाया महत्पूर्ण भूमिका
गिरिडीहः
बीमारी से जूझते हुए गिरिडीह के 48 वर्षीय फुटबाॅल खिलाड़ी परवेज कैसर रविवार को आखिरकार खेल जगत को अलविदा कर गए। शहर के फुटबाॅल खिलाड़ी परवेज कैसर की मौत रविवार को इलाज के दौरान सीएमसी वैल्लोर में हो गया था। लेकिन सोमवार को उनका पार्थिव शरीर जब शहर के भंडारीडीह स्थित उनके आवास पर पहुंचा। तो खिलाड़ियों के साथ उनके खेल का लोहा मानने वाले प्रशंसकों की भीड़ भी अंतिम दर्शन करने उनके आवास पर पहुुंची। खिलाड़ियों से लेकर उनके प्रशंसकों की आंखे उनके निधन पर नम रही। क्योंकि गिरिडीह में फुटबाॅल के खेल को एक खास पहचाने दिलाने में इस 48 वर्षीय फुटबाॅलर ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया। परवेज कैसर के निधन पर ही स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद के अलावे स्वः कैसर के साथ फुटबाॅल खेलने वालों में नीलरतन खेतान, अमिताभ बोस नोंन्टा दा, संजय सिंह, अरुण सिंह समेत खेल जगत से जुड़े गुलाम रब्बानी, नुरुल हौदा, सिलास सिंह, राजेन्द्र गुप्ता समेत कई ने शोक व्यक्त किया है। स्वः कैसर झारखंड फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके थे। यही नही फुटबाॅल के प्रति समर्पण और एक बेहतर खिलाड़ी रहने के कारण ही स्वः कैसर को राज्य स्तर पर कई बार सम्मानित भी किया गया था।

फुटबाॅल खिलाड़ी परवेज कैसर वैल्लोर में ट्यूमर का इलाज करा रहे थे। बीतें दिसबंर माह से उनका इलाज वैल्लोर में चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान कुछ दिनों पहले परवेज कैसर वैल्लोर में गिरे। इसे फुटबाॅलर परवेज को ब्रेन हेमरेज होने के बाद रविवार की सुबह उनका निधन हुआ। स्वः कैसर अपने कुछ मित्रों के साथ हर रोज शहर के झंडा मैदान में फुटबाॅल खेला करते थे। अपने खिलाड़ी मित्रों को भी स्वः कैसर समय-समय पर बेहतर खेल का टिप्स भी देते रहे थे।