LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी का विरोध गिरिडीह में भी, शांतिपूर्ण हुआ प्रदर्शन, दुकान बंद की अपील का कोई खास असर नहीं

गिरिडीहः
पैंगबर मोहम्मद पर किए गए टिप्पणी का विरोध गिरिडीह में भी हुआ। रांची में नमाजियों के तांडव को सबों ने देखा है। तो दुसरी तरफ गिरिडीह में टिप्पणी का विरोध ही शांतिपूर्वक हुआ। जुम्मे की नमाज अता होने से पहले ही शहरी क्षेत्र में दुकानों को बंद करने की अपील तो हुई। लेकिन बंद का कोई खास असर नहीं दिखा। मुस्लिम बहुल इलाकों में भी चंद दुकानें ही बंद थी। खाद्य पद्धाार्थो के दुकान पूरी तरह से खुले हुए थे। यही नजारा स्टेशन रोड स्थित लाईन मस्जिद के समीप दिखा। जहां कुछ दुकाने खुली थी, तो कई बंद भी किया गया। बड़ा चाौक में ही फल दुकानें पूरी तरह खुली थी। तो दुसरी तरफ शहर के न्यू भंडारीडीह में ही मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया।

और चंद मिनट के लिए पैगंबर मोहम्मद पर किए गए टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया। और निलंबित भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के गिरफ्तारी की मांग किया। प्रदर्शन के दौरान एक-एक नमाजियों के हाथ में कई नारों से लिखी तख्तियां भी हाथों में थी। चंद मिनटों के प्रदर्शन के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए।

इस दौरान इमाम मौलाना अबुल कलाम मिस्बाही, मंजूर आलम, दुकानदार अपने दुकानों में दुकानदारी करते व्यस्त दिखे। लेकिन भंडारीडीह में ही बंद का कुछ असर रहा। हालांकि यहां भी होटल खुले हुए थे, लेकिन और दुकानें बंद थी। जुम्मे की नमाज को देखते हुए ही पुलिस लगातार गश्ती भी कर रही थी। और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखे हुए थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons