नहीं मिली सूचना अधिकार के तहत जानकारी, तो एसडीओ को दिया आवेदन
गिरिडीह। गावां प्रखण्ड के गावां पंचायत समिति सदस्य अनिल राम द्वारा गावां पंचायत में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में लाभुकों को दिए गए प्रधानमंत्री आवास एवं पशुशेड के लिए चयनित लाभुकों की सूची, योजना संख्या एवं आवंटित राशि से सम्बंधित सूचना गावां बीडीओ से मांगी गई थी। परंतु निर्धारित तिथि के अंदर सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। जिससे बाध्य होकर अनिल राम ने अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ सह प्रथम अपीलीय पदाधिकारी को आवेदन देकर सूचना उपलब्ध करवाने की मांग की है। अनुमंडल पदाधिकारी को दिये आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने 30 दिसम्बर 2021 को ही प्रधानमंत्री आवास एवं पशुशेड योजना से सम्बंधित सूचना मांगी थी। परंतु निर्धारित समय के अंदर गावां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सूचना उपलब्ध नहीं कराया है। इसलिए वे बाध्य होकर अनुमंडल पदाधिकारी के पास अपील करते हुए सूचना उपलब्ध करवाने की मांग की है।