एनएमओपीएस के सदस्यों ने एनपीएस के विरोध में लगाया काला बिल्ला
- उपायुक्त को सोंपा ज्ञापन
- आज के ही दिन लागू किया गया था ये काला कानून: मुन्ना कुशवाहा
गिरिडीह। एनएमओपीएस के बैनर तले मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्यस्थल में एनपीएस का विरोध जताते हुए कार्य किया। इस दौरान जिला संरक्षक मुन्ना कुशवाहा के साथ सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभी साथियों के साथ ही प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह और गीता कुमारी सिन्हा ने भी एनपीएस साथियों के समर्थन और न्याय की लड़ाई में काला बिल्ला लगा कर कार्य किया। इस क्रम में शिक्षक अख्तर अंसारी, पापिया सरकार, संध्या सोंथालिया, पुलेज मरांडी, सपना कुमारी, भावना कुमारी, अमृता कुमारी, कुसुम कुमारी ने 1 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाया। साथ ही उपायुक्त को ज्ञापन भी सोंपा।
मौके पर जिला संरक्षक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि आज के ही दिन हम कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को हटाकर एनपीएस रूपी दानव को लागू किया गया था। कहा कि एनएमओपीएस के द्वारा सभी सरकार के इस योजना का विरोध कर रहे है।