LatestNewsझारखण्डपॉलिटिक्सबिहारराँची

नीतीश कुमार ने सीएम व तेजस्वी यादव ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

  • राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ

पटना। बीजेपी और एनडीए से नाता तोड़ने के बाद एक बार फिर जदयु नेता नीतीश कुमार ने आरजेडी के तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन सरकार की नीवं खड़ी की है। नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं राजद तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल और हम का समर्थन मिला है।

सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण करने के बाद अब मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर चर्चा की जा रही है। नीतीश कुमार गृह मंत्रालय अपने पास ही रख सकते हैं। वहीं नए मंत्रि परिषद में सामाजिक समीकरणों का ख्याल रखा जाएगा। तेजस्वी यादव आरजेडी कोटे से मंत्री बनने वाले नेताओं के नाम फाइनल कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons