LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह पहुंचे भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के केंद्रीय सदस्य निर्मल जैन

  • सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अधिकारियों के संग की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

गिरिडीह। भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के केंद्रीय सदस्य निर्मल जैन के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को गिरिडीह पहुंची और सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारियों के अलावे डॉक्टर, पुलिस प्रशासन सहित कई स्कूल के प्राचार्य व नगर निगम अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के पश्चात सड़क परिवहन मंत्रालय के सदस्य निर्मल जैन ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बैठक के दौरान निर्देश दिया गया है कि शहरी क्षेत्र में कुछ हिस्सों को तय समय के लिए ई-रिक्शा चालकों को चलाने दिया जाए। ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालक के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की नियमित जांच हो और ओवरलोड सवारी ना बैठाए। ओवरलोड सवारी बैठाने पर दुर्घटना की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कहा कि हेलमेट की जांच, पार्किंग व्यवस्था, जगह जगह ट्रैफिक से संबंधित बोर्ड समेत स्कूली बच्चों को जागरूक करने से संबंधित निर्देश दिया गया।

मौके पर रोड सेफ्टी मैनेजर मोहम्मद वाजिद हसन, संजय झा, समाजसेवी नवनीत सोगानी, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, दीपक पंडित आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons