LatestNewsझारखण्ड

गिरिडीह में कोरोना से नौंवी मौत, पालगंज के 80 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

42 नए केस आएं सामने, महिला काॅलेज के प्राचार्य भी हुए संक्रमित

गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना से नौंवी मौत सोमवार दोपहर को हुआ। मृतक पीरटांड प्रखंड के पालगंज गांव का रहने वाला 80 वर्षीय वृद्ध था। मृतका कोरोना पाॅजिटीव रिपोर्ट सोमवार को ही आया था। जबकि सैंपल लेने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे सुविधानुसार होम आईसोलेशन में रहने का सुझाव दिया था। जानकारी के अनुसार रविवार को उसकी तबीयत खराब हुई। जबकि सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन उसका अंतिम संस्कार के लिए शव को गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर नदी ले गए। सोमवार की शाम को ही कोरोना के 42 नए मामले सामने आएं। इस प्रकार जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 380 के करीब हो गया है। इधर शाम को आएं नए मामलों में शहर के न्यू बरगंडा रोड स्थित आर. के महिला काॅलेज के प्राचार्य भी शामिल है। रिपोर्ट पाॅजिटीव आने के बाद प्राचार्य ने खुद को होम आईसोलेशट कर लिया। इसके बाद अगले तीन दिनों के लिए महिला काॅलेज के तमाम गतिविधियों को बंद कर दिया गया। जबकि सोमवार को ही इंटर के साथ बीए सेमेस्टर-1 के नामांकन का नोटिस लगाया था। नोटिस लगने की जानकारी होने के बाद काफी संख्या में काॅलेज में छात्राओं की भीड़ जुटी। लेकिन नामांकन करने को लेकर हजारीबाग विनोभा यूनिवसिर्टी ने भी इंकार कर दिया। फिलहाल यूनिवसिर्टी के निर्देश महिला काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य का प्रभारी काॅलेज के प्रोफेसर डा. चितरंजन को सौंपा गया है। इधर नए मामलों में डुमरी में 29 तो बेंगाबाद में नौ, गांडेय में तीन और बेंगाबाद में एक संक्रमित की पुष्टि सिविल सर्जन ने किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons