मवेशियों से भरे नौ पिकअप वैन को गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने किया जब्त, कारोबारी और चालको को भेजा जेल
गिरिडीहः
नौ पिकअप वैन में 104 मवेशियों और उसके बछड़े को लोड कर धनबाद पहुंचाया जा रहा था बेंचने के लिए। लेकिन वक्त पर गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया। और 104 मवेशियों के साथ गौतस्कर और चालक व उपचालकों को दबोचने में सफलता पाया। बगोदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के घंघरी टोल प्लाॅजा और अटका के समीप छापेमारी कर मवेशियों से लोड नौ पिकअप वैन को जब्त किया। मंगलवार को थाना प्रभारी सरोज सिंह ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हर वाहनों में मवेशियों और उनके बछड़ो को काफी क्रूरता के साथ लोड किया गया था। लेकिन हैरानी की बात है कि इन वाहनों में मवेशियों लोड थे, तो उनके कारोबारी भी थे। जिनके पास दस्तावेज तो था। लेकिन जांच के दौरान सभी फर्जी पाएं गए। लिहाजा, अब सबों को जेल भेजा जा रहा है। वाहनों में लोड मवेशियों में 64 जहां दूधारु गाय थी तो वहीं 39 बछड़े मिले। जिनका प्राथमिक इलाज के बाद बगोदर थाना पुलिस ने मधुबन गौशाला को सौंप दिया। इधर गौतस्करी के आरोप में पुलिस ने जिन आरोपियों को जेल भेजा है। उनमें कुछ बोकारो के है तो दो यूपी के बलिया और देवरिया का। जबकि अधिकांश बिहार के भोजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
गिरफ्तार तस्करों और कारोबारियों में यूपी के बलिया का विशाल यादव, बिहार के बक्सर का मनु यादव, यूपी के देवरिया निवासी मो. अली अंसारी, बोकारो का नीरज कुमार, दिनेश यादव और भोजपुर का जीतू कुमार, मनोज यादव और मेन कारोबारी मुकेश तिवारी शामिल है।