LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा ठेकेदारों से लेवी वसूली करने वाला नक्सली

  • पुल बनाने वाली एजेंसी से की थी लेवी की मांग

गिरिडीह। बगोदर थाना पुलिस ने सोमवार को ठेकेदारों से लेवी वसूली करने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम ने कैलाश सोरेन को उस वक्त दबोचा, जब कैलाश सोरेन अपने एक साथी के साथ बाइक पर डुमरी थाना इलाके के मडमो के बलिया टोला में निर्माणाधीन पुल योजना स्थल में पुल बनाने वाली एजेंसी के मुंशी को लेवी वसूली का पत्र देने गया था।

मुंशी को मिले धमकी के बाद एजेंसी उषा इंफ्राट्रेक के ठेकेदार ने मामले की जानकारी बगोदर थाना को दिया। जिसके बाद डुमरी और बगोदर थाना एसडीपीओ के साथ डुमरी और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी हरकत में आए और जांच शुरू करते हुए कैलाश सोरेन को दबोच लिया। इस दौरान कैलाश सोरेन के पास से लेवी से जुड़े कई और नक्सली पत्र बरामद किए गए। पूछताछ में कैलाश ने कबूला की वो नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है और एक अगस्त को वो अपने साथी के साथ बाइक से पुल निर्माण करने वाले एजेंसी के मुंशी को पत्र देने गया हुआ था। बताया गया कि कैलाश कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons