संदिग्ध परिस्थिति में हुई नवविवाहिता की मौत, एक साल पूर्व हुई थी शादी
मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप
गिरिडीह। राजधनवार थाना क्षेत्र के सिरसाय गाँव में मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद धनवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी स्थित हरकटवा गांव निवासी सुरमा अंसारी की पुत्री जुलेखा खातून (20) की एक वर्ष पूर्व धनवार थाना क्षेत्र सिरसाय गांव निवासी हबीब मियां के पुत्र मो. शहजाद के साथ हुआ था। शादी के दो तीन माह तक दोनों के बीच व्यवहारिक संबंध ठीक-ठाक रहा। लेकिन उसके बाद उसके पति शहजाद अंसारी, ससुर हबीब अंसारी के अलावे देवर व सास मदीना प्रवीन दहेज में मोटर साइकिल और एक लाख रूपये के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। मृतका के पिता सुरमा अंसारी ने बताया कि दो तीन बार मामले की पंचायती कर विवाद को सलटाया भी जा चुका था। बावजूद बीच-बीच में उसकी पुत्री को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे। आरोप लगाया है कि उसने बेटी के ससुराल वालों की आहार्ताये पूरी नही की तो दामाद, समधी, समधन तथा उसके देवर ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। बताया कि मृतका को एक बच्ची है जिसकी उम्र महज चार माह है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस बाबत थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। सच्चाई सामने आते ही दोषियों पर विधिवत् कार्रवाई की जाएगी।