डुमरी के रेफरल अस्पताल में इलाज के क्रम में नवजात की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
अस्पताल गेट पर अहले सुबह ही बैठ गए धरना पर, भाजपा नेता और पंसस ने चिकित्सक पर कार्रवाई का किया मांग
गिरिडीहः
इलाज के दौरान नवजात के हुए मौत के बाद चिकित्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन और भाजपा नेता डुमरी के रेफरल अस्पताल गेट पर धरना पर बैठ गए। घटना गिरिडीह के डुमरी रेफरल अस्पताल का है। इस दौरान भाजपा नेता सुरेन्द्र साहु के साथ पंसस सुनीता देवी भी नवजात की मां समेत परिजनों को लेकर अस्पताल के गेट पर बैठ गए। और स्वास्थ विभाग के साथ रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा. जीतेन्द्र कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गेट पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता साहु और पंसस सुनीता देवी ने इलाज में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने किया। मृत नवजात के शव को लेकर उसकी मां गोद में लिए इस दौरान काफी देर तक गेट पर बैठी रही। नवजात के पिता मंटु साव का आरोप था। कि प्रसव पीड़ा के बाद वे अपनी पत्नी देंवती देवी को मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। दुसरे दिन बुधवार की अहले सुबह दो बजे उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दी। लेकिन जन्म लेने के साथ नवजात की स्थिति बेहतर नहीं था। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक डा. जीतेन्द्र कुमार ने भी बच्चे को एक बार देखना उचित नहीं समझा। लिहाजा, पिता मंटु साव ने बच्चे की स्थिति देखकर अस्पताल की एएनएम को मामले की जानकारी दी। इस दौरान एएनएम ने बच्चे को देखते हुए बताया कि उनके बच्चा गंभीर है। एएनएम ने बच्चे को तुंरत चिकित्सक से दिखाने का सुझाव दी। मंटु साव चिकित्सक डा. जीतेन्द्र कुमार के पास पहुंच कर बच्चे को देखने का अपील किया। लेकिन चिकित्सक के लापरवाही का आलम यह रहा कि वे बच्चे को देखे बिना धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।
अस्पताल गेट पर धरना पर बैठे नवजात के माता-पिता ने चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की हालात पहले ही बिगड़ चुका था। इसके बाद भी चिकित्सक उनके बच्चे को देखने नहीं पहुंचे। रेफर किए जाने के बाद एबूलेंस से वो पत्नी के साथ बच्चे को लेकर धनबाद निकल गए। लेकिन बीच रास्ते में संदेह होने पर जीटी रोड स्थित साहु बहियार अस्पताल के चिकित्सक से दिखाया गया। जहां चिकित्सक ने बच्चे की मौत काफी देर पहले होने की पुष्टि किया। जानकारी के अनुसार मृत नवजात के माता-पिता डुमरी के लक्ष्मणटुंडा के रहने वाले बताएं जा रहे है। इस बीच घटना के मंटु साव ने मामले की जानकारी भाजपा नेता सुरेन्द्र साहु और पंसस सदस्य सुनीता देवी को दिया। इसके बाद दोनों अस्पताल पहुंचे। और अहले सुबह ही अस्पताल गेट पर धरना पर बैठ गए। इधर जिस चिकित्सक जीतेन्द्र कुमार पर आरोप लगा है उनका कहना था। कि वे इलाज किए। लेकिन उनकी तबीयत भी खराब रहने के कारण वे नहीं जा सकें।