वर्चुअल बैठक में गिरिडीह के भाजपा नेताओं को हेमंत सरकार के खिलाफ मिला नया टाॅस्क
गिरिडीहः
भाजपा के प्रर्देश कार्यसमिति की बैठक से मंगलवार को गिरिडीह के भाजपा नेता भी वर्चुअल शामिल हुए। प्रर्देश कार्यसमिति की बैठक मंे प्रर्देश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई प्रर्देश स्तरीय नेता शामिल हुए। तो कार्यसमिति के वर्चुअल बैठक में गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व सांसद रवीन्द्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, नागेन्द्र महतो, सुरेश साव, अशोक उपाध्याय भी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुआ। तो हेमंत सरकार के विफल कार्यकाल पर भी चर्चा किया गया। और हेमंत सरकार के खिलाफ पार्टी नेताआंे को नया टाॅस्क दिया गया। जिसमें पूरे राज्य में बढ़ते अपराधी घटनाओं के साथ नक्सली घटनाओं और ठप पड़े विकास योजनाओं को लेकर खास चर्चा किया गया। प्रर्देश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने वर्चुअल रुप से ही प्रर्देश कार्यसमिति के गिरिडीह के पदाधिकारियांे को कई निर्देश दिए। कहा कि अब आंदोलन तेज करने की जरुरत हो गई है। हेमंत सरकार के विफल कार्यकाल की एक-एक जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है। वर्चुअली बैठक में प्रर्देश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों समेत गिरिडीह के पदाधिकारियों को हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन का सुझाव दिया। कहा कि प्रदर्शन ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक किया जाएं। करीब दो घंटे तक चले बैठक के दौरान प्रर्देश अध्यक्ष ने गिरिडीह के भाजपा नेताओं को कई और निर्देश दिया। इधर बैठक में पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, नुनूलाल मंराडी समेत कई शामिल हुए।