मायूमं की ऑनलाइन बैठक में सत्र 2021-22 के लिए नई कमेटी हुआ गठन
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा की शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में सत्र 2021- 22 के लिए नई कमेटी की घोषणा की गई। वहीं 23 मई को गौ आहार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ऑनलाइन बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष संदीप हिसारिया भी उपस्थित थे। इस दौरान मंच के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम व कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, हेल्थ क्लब, भारत विकास परिषद, मंच के संजय अग्रवाल, रितेश दुग्गड़, संजय जैन, उमंग अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
संरक्षक अर्जून संघई मनोनित, अध्यक्ष बने आशीष शर्मा
बैठक के बाद मायुमं के सत्र 2021- 22 के लिए नई कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें संरक्षक अर्जुन संघई, अरविंद चैधरी, मुरली मोदी, मार्गदर्शक मंडल में रितेश दुग्गड़, विवेक सहल, संजय शर्मा, हिमांशु केडिया को मनोनीत किया गया। जबकि अध्यक्ष के रूप में आशीष शर्मा उपाध्यक्ष उमंग अग्रवाल, आयुष पोद्दार, राज पच्चीसिया, हर्षित सोमानी, सचिव राकेश भोजनवाला, सह सचिव संदीप संघई, विपुल चैधरी कोषाध्यक्ष मोहक सुल्तानिया सह कोषाध्यक्ष राहुल जैन, मोहित शंघई, अमृतधारा के लिए अजय शर्मा, नवीन जैन गौ आहार सेवा शुभम चैधरी, शैलेश दारूका, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या के लिए परियोजना निदेशक प्रदीप हिसारिया, विजय बजाज, अमित अग्रवाल, रिषभ दारूका, रक्तदान एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए परियोजना निदेशक मनोज पिलानिया, उमंग अग्रवाल, विपुल चैधरी पर्यावरण संरक्षण के परियोजना निर्देशक संजय जैन, मोहित संघई, चिंटू अग्रवाल, अमित बंसल, खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रतीक सिंघानिया, आशीष खेतान, नेकी की दीवार संजय जैन, विनायक पच्चीसिया, पीयूष शर्मा, मीशंक केडिया, सदस्यता प्रभारी रितेश दुग्गड़, विकास दारूका, व्यापार मंडल प्रदीप हिसारिया, विकास दारूका, आशीष जोशी तथा मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी को मनोनीत किया गया है।
शीघ्र होगा ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह
बताया गया कि सभी मनोनित पदाधिकारियों के लिए शीघ्र ही ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रांत के पदाधिकारी नई कमेटी को पदभार ग्रहण कराएंगे।
ऑक्सीमीटर 15 दिनों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने की होगी शुरुआत
मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए शनिवार से वैसे जरूरतमंद लोग जो ऑक्सीमीटर खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए मंच में एक पहल करते हुए उन्हें आधार कार्ड और एडवांस राशि देने के बाद उन्हें ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएगा। जो 15 दिन के बाद आइसोलेशन में रहने वाले मरीज को मंच को उसे सही सलामत लौटा देने के बाद जमा राशि को वापस कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क होगी।
मंच के सदस्य अपना दायित्व निभाते हुए कर रहे हैं सेवा
बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव से मारवाड़ी युवा मंच लागातार कार्य कर रहा है। इस कोरोना बीमारी से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही मंच के सदस्य अपना दायित्व को निभाते हुए कोरोना संक्रमितों की सेवा में जुटा है। यह संस्था सेवा भाव के साथ जीवन रक्षक का काम कर रही है। सचिव राकेश भोजनवाला ने कहा कि मंच के पदाधिकारी और सदस्य सेवा भाव के प्रेरक हैं, पूरे मनोयोग से जो सेवा दे रहे हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता। आज तक शुद्ध शाकाहारी भोजन श्री अन्नपूर्णा सेवा धर्म के तहत कोरोना संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है। उनको पहुंचाने के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में मंच जुटा हुआ है।