देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह में रुके राज्य के नए चीफ जस्टिस, अधिकारियों ने किया स्वागत
- पीडीजे व डीसी के साथ बैठक कर गिरिडीह कोर्ट के बाबत ली जानकारियां
गिरिडीह। देवघर जाने के क्रम में शनिवार को राज्य के मुख्य न्यायधीश विद्युत षांडगी गिरिडीह में रुके। मुख्य न्यायधीश के साथ उनका पूरा परिवार भी था। इस मौके पर सर्किट हाउस में मुख्य न्यायधीश षांडगी को जिला पुलिस बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर्र दिया। वहीं इस दौरान प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश मनोज कुमार प्रसाद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सीजेएम संदीप गौतम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोमन विश्वनोई, सदर एसडीएम श्रीकांत यवशंत विष्पुते, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, सदर एसडीपीओ विनोद रवानी, डीपीआरओ अंजना भारती, डीएसपी टू कौशर अली सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प् गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्य न्यायधीश ने पीडीजे मनोज प्रसाद और डीसी श्री लकड़ा के साथ बैठक कर गिरिडीह कोर्ट से जुड़ी कई जानकारी ली। बताते चले कि मुख्य न्यायधीश ने शुक्रवार को ही झारखंड के नए चीफ जस्टिस के रुप में शपथ लेने के बाद शनिवार को पूजा-अर्चना के लिए पूरे परिवार के साथ देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह में रुके।