LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

गिरिडीह लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी सांसद सीपी चौधरी व इंडी प्रत्याशी टुंडी विधायक मथुरा महतो ने किया नामांकन

  • मथुरा महतो के साथ पार्टी के महासचिव सूप्रियों भट्टाचार्य व मंत्री बेबी देवी हुई शामिल
  • सीपी चौधरी के नामांकन में पहुंचे बिहार के डिपटी सीएम सम्राट चौधरी, बाबूलाल मरांडी व सुदेश महतो

बोकारो। भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर भी चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है। कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन समाप्त होने के बाद गिरिडीह लोकसभा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को गिरिडीह लोकसभा से दो प्रमुख दलों के प्रत्याशी बोकारो में नामांकन किया। राजग गठबंधन से जहां वर्तमान सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने पर्चा भरा वहीं इंडिया गठबंधन से टुंडी विधायक मथुरा महतो ने नामांकन पर्चा भरा।

इस दौरान सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ बोकारो समाहरणालय पहुंचें और जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सीपी चौधरी के साथ गोमिया विधायक लंबोदर महतो सहित राजग गठबंधन के कई नेता मौजूद थे। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता भी सीपी चौधरी का उत्साह बढ़ाने के लिए बोकारो पहुंचे हुए थे।

इधर गिरिडीह लोकसभा के लिए इंडिया गठबंधन से टुंडी विधायक मथुरा महतो भी निश्चित समय पर बोकारो में नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से काफी संख्या में झामुमो कार्यकता बोकारो पहुंचे हुए थे। मथुरा महतो अपने समर्थकों के साथ बोकारो सामहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान श्री महतो के साथ मंत्री बेबी देवी, झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सूप्रियों भट्टाचार्य सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। नामांकन के बाद समाहरणालय से बाहर निकलते हुए प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि जनता का साथ उन्हें हमेशा मिलता रहा है और इस बार लोकसभा चुनाव में भी जनता का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons