LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नक्सलियों पर अंकूश लगाने जमुई व गिरिडीह पुलिस हुई साथ

गिरिडीह। तिसरी रीजनल स्थित 35वीं वाहिनी के एसएसबी कैम्प में बुधवार को इंटर स्टेट झारखंड बिहार के सीमावर्ती जिलों जमुई व गिरिडिह पुलिस ने नक्सल व अपराध पर संयुक्त बैठक की। बैठक में दोनों जिलों के एसपी, सीआरपीएफ के कमांडेंट व एसएसबी के सहायक कमांडेंट, सीमावर्ती क्षेत्र के थाना इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित थे। एसएसबी के सहायक कमांडेंट विनायक द्वारा आयोजित बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट भारत भूषण जखमोला, जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल, गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने संयुक्त रूप से नक्सली व आपराधिक गतिविधि को जड़ से समाप्त करने पर विमर्श किया।

आपसी समन्वय के साथ नक्सलवाद पर अंकूश लगाने का निर्णय

इस दौरान झारखंड बिहार के सीमावर्ती थाना तिसरी, देवरी, चकाई, लोकाय व गांवा थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि नक्सल व अपराध को समाप्त करने के लिये संयुक्त प्रयास करे। कोई भी अपराधी झारखंड में कांड कर बिहार घुसती है तो बिहार क्षेत्र के थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई कर सहयोग करे। यह नियम झारखंड के पुलिस पर भी लागू होती है। एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर अपराधी पर पूरी तरह अंकुश लगाए। तभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उनकी गतिविधि पर नजर रख कर अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

कई पुलिस अधिकारी थे शामिल

बैठक में एडिशनल एसपी गुलशन तिर्के, एसएसबी के सहायक कमान्डेंट अभिनव कुमार, खोरीमहुआ एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, चकाई थाना प्रभारी राजीव कुमार, देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार, तिसरी थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद, लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार, एसआई साधन कुमार सहित सीआरपीएफ व एसएसबी के कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons