LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

भेलवाघाटी के सलैयाटांड गांव में पोस्टर साट कर नक्सलियों ने गिरिडीह के ठेकेदारों को काम नहीं करने का दिया अल्टीमेटम

बगैर लेवी दिए और बगैर अनुमति के काम शुरु करने पर कड़ा परिणाम भुगताने का मिला धमकी

गिरिडीहः
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शुक्रवार को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड गांव के मकानों में पोस्टर साट कर ठेकेदारों को अल्टीमेटम दिया है। संगठन को लेवी दिए और बगैर अनुमति के योजना का कार्य शुरु करने पर माओवादियों ने ठेकेदारों को कड़ा परिणाम भुगतने को भी तैयार रहने को कहा। गिरिडीह के भेलवाडीह इलाके में काफी लंबे वक्त के बाद माओवादियों ने सरेआम पोस्टरबाजी कर ठेकेदारों को हिदायत दिया है। सलैयाटांड गांव में माओवादियों द्वारा किए गए पोस्टरबाजी से ग्रामीणों मंे दहशत है तो ठेकेदारों में भी दहशत देखा जा रहा है। गांव के कई ग्रामीणों के घर चस्पा किए पोस्टर में माओवादियों ने ठेकेदारों को धमकी के साथ अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार के फंड से इलाके में जो ठेकेदार बगैर लेवी दिए और बगैर अनुमति के कार्य शुरु करते है। तो वैसे ठेकेदार सजा भुगतने को भी तैयार रहे। वैसे नक्सली पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह ही भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस जवानों के साथ सलैयाटांड गांव पहुंचे। और गांव के अलग-अलग स्थानों पर लगे पोस्टर को उखाड़ा। माओवादियों ने यह अल्टीमेटम उन ठेकेदारों को दिया है। जो गिरिडीह-जमुई जिला के सीमावर्ती इलाकों में विकास कार्य कर रहे है। जानकारी के अनुसार अब भी इस इलाके में केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से करोड़ो के लागत से कई योजनाएं चल रही है। इनमें रोड निर्माण से लेकर सरकारी भवनों का निर्माण होना भी शामिल है। हालांकि गांव में पोस्टरबाजी कितने बजे हुई, इसकी जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं। लेकिन ग्रामीण सुबह उठे तो देखा उनके घरों के दरवाजे पर पोस्टर साटा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons