शरारती तत्वों ने महिला के घर में लगाया आग, घर के दरबाजे को बाहर से किया बंद
- काफी प्रयास के बाद बची महिला और उनके बेटो की जान
- नगद सहित कई मंहगे सामान व कागजात जलकर हुए राख
गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में शरारती तत्वों ने शुक्रवार की देर रात एक घर में आग लगा दिया। जिसमें घर के लोग बाल बाल बच गए। गृह स्वामिनी ज्योति देवी और उनके बेटे अनुज और आलोक स्वर्णकार ने पड़ोस में रहने वाले रविंद्र और प्रेम स्वर्णकार पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। ज्योति देवी के घर में लगी आग को जब उनके कई पड़ोसियों ने देखा तो वो आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार तीनो मां बेटे गहरी नींद में सोए हुए थे। इसी दौरान ज्योति देवी को जलने की बदबू मिलने पर उन्होंने अपने दोनांे बेटो को उठाया। इसके बाद सभी आग से बचने के लिए जब घर से बाहर निकलने का प्रयास किया। तो मुख्य दरवाजे को किसी ने बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था। किसी तरह बेटे ने पड़ोसियों को फोन कर दरवाजा खुलवाया, और सभी बाहर निकले। आग लगने के कारण नगद के साथ-साथ घर में रखे कई महंगे समान जलकर राख हो गया।
इधर शनिवार को सुबह नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित ज्योति देवी ने लिखित आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले को जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाई की मांग की है।