LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

राष्ट्रीय कायस्थवृन्द 28 फरवरी को करेगी होली मिलन समारोह का आयोजन

  • कई राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी समारोह में होंगे शामिल

गिरिडीह। कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द द्वारा आगामी 28 फरवरी को होली मिलन समारोह का आयोजन जेपी नगर स्थित चित्रांश भवन में किया जायेगा। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के जिलाध्यक्ष एम के वर्मा व जिला सचिव संजीव कुमार सिन्हा “सज्जन“ संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कायस्थवृन्द हर वर्ष पारिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित करता है। जिसमे समाज से जुड़े सभी महिला-पुरुष और बच्चे शामिल होकर फगुआ गीतों का आनंद लेते है और पकवान आदि का लुत्फ उठा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं।

कहा कि इस वर्ष 28 फरवरी को शाम 5 बजे से होली मिलन समारोह आयोजित होगा जो देर शाम तक जारी रहेगा। उन्होंने चित्रांश समाज से जुड़े सभी लोगों को होली मिलन समारोह में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि समारोह में राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons