नाबार्ड ने एसएचजी महिलाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
जमुआ में चला नाबार्ड का स्वच्छता अभियान
गिरिडीह। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा में बुधवार को एक कार्यशाला आयोजित कर महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मौके पर नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि स्वच्छ रहेंगे तभी आप स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता और विकास का अन्योनाश्रय संबंध है। कहा कि जो लोग स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते हैं उनकी बिमारी में ज्यादा पैसा खर्च होता है और उनका विकास रूक जाता है। उन्होंने खुले में शौच जाने से परिवार और समाज को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि खुले में शौच नहीं जायें। इससे भूमि, जल और वायु प्रदुषित होता है और कई तरह की बिमारी फैलती हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के द्वारा यह अभियान 2 अक्टूबर 2020 से चलाया जा रहा है जो आगामी 26 जनवरी तक चलेगा ।
एलडीएम ने दी वित्तीय साक्षरता अभियान की जानकारी
एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह ने वित्तीय साक्षरता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उपभोक्ता मात्र बारह रूपये और तीन सौ तीस रूपये में ले सकते है। दोनों ही योजना से दो-दो लाख रूपये की बीमा का लाभ लिया जा सकता है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने भी महिलाओं को स्वच्छता और वित्तीय साक्षरता की कई अहम जानकारियां दी। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया जमुआ के बीसी मनोज कुमार ने करीब चालीस लोगों का बीमा किया। कार्यक्रम में आइडिया के सुरेंद्र शर्मा, जोधो हजाम सहित 50 महिलाओं ने भाग लिया।