नाबालिक ने लगाई छेड़खानी का आरोप
गांवा थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा में एक नाबालिक ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर शौच जाने के दौरान उसके साथ जबरन दुर्व्यवहार करने व छेड़खनी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत नाबालिग ने गावां थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
आवेदन में किशोरी ने बताया है कि शनिवार की सुबह जब वो शौच के लिए जा रही थी। इसी बीच उसी गांव के रहने वाले गणेश यादव पिता शिवनारायण यादव, महेश यादव पिता शिव नारायण यादव व विकाश यादव पिता साधु यादव उसे रोक कर जोर जबरदस्ती करने लगे। हो हल्ला करने पर आसपास के लोग आए और किसी तरह उसे बचाए। बताया कि ग्रामीणों के आने के बाद जब वे भागने लगे तो उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत नही करने की धमकी भी दी। जिसके बाद वह अपने परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी व गावां थाना में लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है।