LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आजसू नेता ने की तिसरी सीओ को आवेदन देकर बस पड़ाव के पास गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

  • स्थानीय दुकानदारों के द्वारा बस पड़ाव के पास फैलाई जाती है गंदगी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के आजसू जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह व आजसू नेता नारायण यादव के नेतृत्व में भंडारी रोड में स्थित बस पड़ाव शौचालय के सामने ठेला और होटलों के द्वारा कचड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर तिसरी सीओ दीपक कुमार को एक आवेदन दिया। जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि तिसरी चौक में स्थित संचालित होटल और ठेला में डस्टबिन नही रखते है और जहां तहां खाया हुआ दोना, पत्तल फेंका दिया जाता है। वहीं जमा होकर भंडारी रोड स्थित बना शौचालय में कचड़ा का रूप ले लेता है। कहा कि कुछ माह पूर्व बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ और थाना प्रभारी पीकू प्रसाद पुलिस दल बल के साथ एक बार सभी ठेला, होटल वालों को गंदगी नही फैलाने की हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके कथित ठेला और होटल गंदगी फेंकने में बाज नही आ रहे है।

आजसू नेता नारायण यादव ने कहा कि भंडारी रोड में कुछ बेरोजगार लोग झोपड़ी बना कर छोटी मोटी दुकान करके अपना पेट पालते थे लेकिन वहां पे स्थित सभी दुकान को तोड़ कर शौचालय बना दिया गया। इस दौरान ठिकेदार की लापरवाही करना आज तक लाखों रुपए से बना शौचालय अब तक चालू नही किया गया। तिसरी और भंडारी रोड जाने वाले होटल और ठेला का झूठा पत्तल, दोना खाकर डस्टबिन में न फेंक कर बाहर फेंक दिया जाता है जिससे आए जाने वाले राहगीर और कुछ दुकानदारों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। कहा कि सीओ दीपक कुमार को लिखित सूचना दी गई है। इस समस्या को गंभीरता से ले नही तो आजसू पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons