मुस्लिम समुदाय ने पूरे उत्साह के साथ मनाया पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन
- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में निकाले गए मोहम्मदिया निशान के साथ जुलूस
- करबला में हुआ भव्य जलसा का आयोजन, सदर विधायक ने की शिरकत
गिरिडीह। इस्लाम धर्म के पर्वतंक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन दिवस को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य रूप से जूलुस-ए-मोहम्मद निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और नारे के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया।

इस मौके पर तंजीम अहले सुन्नत की ओर से शहर के मौलाना आजाद चौक से मोहमद्दिया निशान के साथ जुलुश निकाला गया। जुलुश में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिश, यूसुफ अंसारी, मौलाना अब्दुल रऊफ समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में युवाओं की भीड़ मोहमद्दियां निशान थामे बाइक में नारे लगाते चल रहे थे। बच्चो से लेकर युवाओं की भीड़ जुलुश में शामिल थी। पद्म चौक से निकलते हुए जुलुश शिव मुहल्ला और बड़ा चौक पहुंचने के बाद बरवाडीह करबला मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ। वहीं बीबीसी रोड, बुलाकी रोड, भंडारीडीह, मोहनपुर, बोड़ो, पचंबा समेत अन्य मुस्लिम इलाको से जुलूश निकला गया।

इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोगडी, बुढ़ियाखाद, कामलजोर, चेताडीह, तेलोडीह सहित अन्य इलाके से भी जुलुश निकाला गया। जिसमे काफी संख्या में युवा शामिल हुए। अलग अलग इलाको से निकल कर जुलुश ए मोहमद्दिय कर्बला पहुंच कर समाप्त हुआ।

इस मौके पर करबला मैदान में एक भव्य जलसा का आयोजन भी किया गया। जलसा की शुरुवात कुरान का तिलावत कर की गई। इस दौरान जलसा में शामिल हुए सदर विधायक श्री सोनू ने जलसा को संबोधित करते हुए इस्लाम और पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में कई अहम जानकारियां दी।