LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

बरनवाल फ्लैक्स के मालिकों पर बहु ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, गिरिडीह नगर थाना में केस दर्ज

गिरिडीहः
दहेज लोभियो ने विवाहिता के साथ पहले जमकर मारपीट भी किया। फिर दो दिनों तक घर के कमरे में बंद कर भूखे भी रखा। मामला शहर के बक्सीडीह रोड स्थित बरनवाल फ्लैक्स का है। मामले की जानकारी मंगलवार शाम गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ नगर थाना प्रभारी को दिया गया। मामले को गंभीर देख एसपी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार शिवरानी कुमारी के साथ उसके पति और बरनवाल फ्लैक्स के मालिक धीरज बरनवाल, भैंसूर विकास बरनवाल, ससुर मदन बरनवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ नगर थाना पुलिस को फर्द बयान देकर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुराल की महिलाओं समेत पति, भैंसूर और ससुर ने दो दिन पहले जमकर मारपीट किया। और दो दिनों तक कमरे में बंद रखा। वो किसी तरह अपने मायके में परिजनों को जानकारी दी। तो उसका भाई समेत अन्य सदस्य उसके ससुराल पहुंच कर ससुराल से निकाले है। और सदर अस्पताल में इलाज करा रहे है। पीड़िता ने नगर थाना पुलिस को दिए बयान में कहा कि ससुर, भैंसूर और पति समेत ससुराल में सास-ननद तक उनके साथ पिछले कई सालों से मारपीट करते रहे है। क्योंकि उसके माता-पिता नहीं है तो वो अपने मामा के घर ही पली-बढ़ी। जहां से उसके मामा ने उसकी शादी बरनवाल फ्लैक्स के मालिक और उसके पति धीरज बरनवाल के साथ कराई थी। शादी के दौरान ही मामा ने ससुराल वालों के मांग पर दहेज दिया था। शादी के कुछ दिनों तक वह बेहतर से रही। लेकिन अचानक उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में लाखों रुपए लाने की जिद्द करने लगे। और जब विरोध की, तो उसके साथ पहली बार मारपीट किया गया। एक बच्चा होने के बाद भी उसके साथ मारपीट होता रहा। वहीं दो दिन पहले ही उसके पति, ससुर और भैंसूर समेत सास और ननद ने जमकर मारपीट की, और कमरे में बंद कर दिया। इधर पीड़िता के फर्द बयान पर पुलिस जांच में जुट गई है। और कार्रवाई भी शुरु की है। फिलहाल पति और ससुर व भैंसूर फरार बताएं जा रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons