एमपीडब्लूओ ने काला बिल्ला लगाकर लिया आम राहगीरों का स्वाब
गिरिडीह। कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत तिसरी के एमपीडब्लूओ ने मंगलवार को तिसरी थाना के समीप गिरिडीह गावां मुख्य मार्ग पर शिविर का आयोजन कर आम राहगीरों का स्वाब लिया। इस दौरान एमपीडब्लूओ ने काला बिल्ला लगाकर आयोजित शिविर में दो पहिया, चार पहिया वाहन से या पैदल चल रहे राहगीरों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऐंटीपीसीआर किट द्वारा स्वाब लिया। बताया गया कि शिविर में करीब चार सौ लोगों का स्वाब लिया गया है।
12 वर्षों में नहीं हुई मानदेय वृद्धि
मौके पर एमपीडब्लू निर्मल कुमार फौजदार ने कहा 12 वर्ष बाद भी झारखण्ड प्रदेश के किसी भी सरकार ने आज तक उनलोगों के मानदेय वृद्धि नही किया है। इसीलिए वे लोग काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। आदित्य कुमार ने कहा कोरोना संक्रमण के दौर में एमपीडब्लूओ ने मेहनत से निर्भिक होकर काम किया है। कई लोग संक्रमित होकर भी स्वस्थ्य होकर पुनः काम पर लौटे है। उन्होंने सरकार से राज्य के सभी एमपीडब्लूओ के हित में मानदेय वृद्धि करने की मांग किया है। इस मौके पर हरिहर प्रसाद वर्मा, बुड़ुदेव मरांडी, अनिल कुमार एमपीडब्लू और तिसरी थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कक्षप मौजूद थे।