LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एमपीएल कोयला उठाव के खिलाफ माले का जोरदार प्रदर्शन

  • ओपन कास्ट में चल रहे धरना में शामिल होकर किया आंदोलन तेज करने का ऐलान
  • माले विधायक विनोद सिंह व पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी होंगे आंदोलन में शामिल

गिरिडीह। भाकपा माले तथा एआईसीसीटीयू नेता राजेश कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा की अगुवाई में शुक्रवार को बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने हाथों में लाल झंडा लिए एमपीएल कोयला उठाव के खिलाफ ओपन कास्ट के समक्ष चल रहे धरना में शामिल होकर आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया। जिसमें माले विधायक विनोद सिंह तथा पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा के अलावे अन्य वक्ताओं ने कहा कि एमपीएल द्वारा मौजूदा घोषित तरीके से कोयला उठाव किए जाने से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी मारी जाएगी। इसलिए एमपीएल को यदि कोयला भेजना ही है तो माल गाड़ियों से भेजी जाए, जबकि लोकल सेल को भी समानांतर रूप से चालू कर स्थानीय लोगों को रोजगार की गारंटी दी जाए।

कहा कि भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह से गरीबों का रोजगार मारकर एमपीएल के लिए कोयला उठाने की बात हो रही है। जबकि इससे स्थानीय लोगों का रोजगार सीधे रूप से प्रभावित होंगा। कहा कि, जब तक स्थानीय लोगों के रोजगार की व्यवस्था नहीं होती, तब तक इस तरह से गरीबों का रोजगार छीनने की कोई नीति यहां लागू होने नहीं दी जाएगी।

कहा कि, लोग अपने रोजी रोजगार की कुर्बानी देकर एमपीएल का कोयला उठाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। हर हाल में लोकल सेल चालू करना होगा। ट्रकों के माध्यम से कोयला भेजने से स्थानीय सैकड़ों-हजारों लोगों की रोजी-रोटी का जुगाड़ होता है। उन्होंने इस आंदोलन को और भी मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

मौके पर ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कंपू यादव, कमल चंद साहू, राजेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, कन्हैया सिंह, डीलचंद तुरी, धनराज दास, मनोज हांसदा, कादिर अंसारी, प्रधान टुडू, मुन्ना सिंह, सुरेश साहू, अली हुसैन खान, मो0 असलम, मुबारक समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons