सांसद ने किया गांवा व तिसरी प्रखंड के कई गांवों का दौरा
- ऋषि के परिजनों से मिलकर मामले की जांच एसपी से कराने का दिया भरोसा
- कर्यकर्ताओं से मुलाकात कर हेमंत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली को बताया सफल
गिरिडीह। कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपुर्णा देवी शनिवार को तिसरी व गावां प्रखण्ड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे प्रखण्ड के चिहुंटिया, बिरने, अमतरो, गावां, पटना बादीडीह समेत कई गांवों में घूम घूमकर लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होने के साथ ही उसे दूर करने का आश्वासन दिया। वे कुछ दिनों पूर्व बादीडीह पंचायत की पूर्व मुखिया सरिता देवी की हुई निधन पर उनके स्वजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़श बंधाया। इसके बाद वे सेरूआ पहुंची और बालक ऋषि कुमार के परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। बता दें कि पहले अर्घ्य के दिन छठ घाट से ऋषि कुमार का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी जिसका शव अपहरण के दस दिन बाद चिरैया पहाड़ के उस पार जंगल से बरामद किया गया था। इसके शव बरामदगी के 15 दिनों बाद भी हत्यारों को न तो पुलिस पकड़ पाई है और न ही कांड का खुलासा कर पाई है। सांसद ने इस संबंध में कहा कि वे एसपी से बात कर जांच टीम गठित कर पूरे मामले का उद्भेदन करने की मांग करेगी।
इधर तिसरी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के क्रम में कहा कि भाजपा के जनआक्रोश रैली हेमन्त हटाओ झारखंड बचाओ प्रखंड से जिला राज्य स्तर पर मजबूती व ऐतिहासिक हुई। जिसमें आम लोगो की काफी भागदारी रही। राज्य की जनता हेमन्त सरकार से त्रस्त है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बेलगाम हो गई है। गरीबो के परेशानी व शिकायत थाना व प्रशासन सुनने को तैयार नही है। बिजली आपूर्ति पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय दुरुस्त हुई थी अभी क्या स्थिति किसी से छुपा नहीं है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, अशोक उपाध्याय, लक्ष्मण मोदी, रविन्द्र पंडित, सुनील साव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।