सांसद प्रतिनिधि ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां का निरीक्षण
- असुविधाओं को जल्द सांसद से बात कर दूर करने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, दवा केंद्र आदि स्थलों का जायजा लिया एवं उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हुए। इस क्रम में अस्पताल के कुछ असुविधाओं पर उनकी नजर पड़ी, उन्होने देखा कि दवा केंद्र सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध नही है। साथ ही टाइफाइड जांच की सुविधा भी उपलब्ध नही पाया गया।
कार्यालय में अस्पताल चिकित्सा प्रभारी मौजूद नही थे। जिसके बाद पता चला कि वह बरमसिया स्वास्थ्य जांच शिविर में गए हुए थे। सांसद प्रतिनिधि ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस बाबत सांसद से बात कर बहुत जल्द उक्त असुविधाओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। ताकि यहां की जनता को परेशानियों का सामना नही करना पड़े।
Please follow and like us: