पार्षद व लोगों के आग्रह पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे वार्ड नंबर 18 के झींझरी मुहल्ला
- लोगों ने सीसीएल क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास नही मिलने की की शिकायत
- सांसद ने लोगों को जल्द पहल करने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। लंबे समय के बाद गिरिडीह पहुंचे सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 की पार्षद अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंची। पार्षद ने उन्हें वार्ड 18 के झींझरी मुहल्ला में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। जिसके बाद सांसद श्री चौधरी झाींझरी मुहल्ला पहंचकर पूरे इलाके का दौरा किया और मौजूद नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पार्षद के पुत्र शिवम आजाद सहित स्थानीय लोगों ने सांसद को जानकारी देते हुए कहा कि उक्त इलाका सीसीएल क्षेत्र में आता है जिसमें नगर निगम के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है। आजाद ने सांसद से इन इलाकों के गरीबों का आशियाना बनवाने की मांग की है। ताकि जो गरीब टूटी फूटी झोपड़ी में रह कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं। उनका आवास बनना मुमकिन हो सके।
इस संबंध में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस दिशा में ठोस पहल करेंगे। ताकि सीसीएल क्षेत्रों में भी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लोगों को मिल सके।
मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, नगर अध्यक्ष बाबू बंगाली, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, भोलाराम, छोटू रजक, मनोज शर्मा समेत कई आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे।