LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रेरणा शाखा ने जरुरतमंद बेटी को शादी का सामान कराया उपलब्ध

  • तीन स्थानों पर की गई अमृतधारा योजना की शुरुआत
  • कन्या संरक्षण आज की जरुरत: शालिनी

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने रविवार को झुमरी तिलैया के ब्लॉक रोड स्थित अधिवक्ता प्रदीप हिसारिया के कार्यालय सभागार में एक जरुरतमंद बेटी को कपड़ा और शादी के सामान उपलब्ध कराया। वहीं अमृतधारा योजना के तहत गर्मी को देखते हुए तीन प्याऊ केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप प्रधान शालिनी गुप्ता उपस्थित हुई।

जिप प्रधान शालिनी गुप्ता कहा कि प्रेरणा शाखा इस वर्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं कन्या भूण हत्या को रोकने को लेकर जागरुकता अभियान एवं बेटियों के जन्मोत्सव का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कन्या संरक्षण आज की जरुरत बन गई है। बेटी नहीं तो बहू कहां से लाओगे एवं बेटी नहीं तो कलाई पर राखी किससे बंधाओगे जैसे कार्यक्रम के तहत यह बीडा उठाया है। वहीं भीषण गरमी को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में अमृतधारा योजना के तहत राहगीरों को ठंडा पानी मिले इसके लिए प्याऊ केंद्र खोला गया है।

मंच की अध्यक्षा श्रेया केड़िया, सचिव नेहा हिसारिया ने कहा कि गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए बाजार व घरों के छतों पर पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि गांव में जाकर बेटियों का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। 27 अप्रैल को आनंद सबके तहत कार्यक्रम को लेकर बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। एक मई को मजदूर दिवस पर मजदूरों के बीच सामानों का वितरण तथा तीन मई को अक्षय तृतीया पर शरबत का वितरण किया किया जाएगा।

मौके पर कार्यक्रम की पीडी काजल गुप्ता, कृत्तिका मोदी, अमृत धारा योजना के स्पॉसर हिमांशु केड़िया, दीपा गुप्ता, पूनम शर्मा, रश्मि केड़िया, मीना हिसारया, रश्मि गुटगुटिया, सीए गुंजन अग्रवाल, वंदना अग्रवाल मौजूद थीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons